मुंबई। फिल्म और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी की तारीख सामने आई है। हालांकि दोनों की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता के बर्थडे से एक हफ्ते पहले यानी 12 से 14 दिसंबर के बीच शादी होगी। 19 दिसंबर को अंकिता का बर्थडे है, यानी ये वेडिंग उनके लिए एडवांस बर्थडे गिफ्ट होगी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी विक्की पेशे से बिजनेसमैन हैं। अंकिता के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद खास है, दोनों को अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हुए देखा जाता रहा है। ज्ञात हो कि अंकिता के लिए 2020 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई थी।