टीआरपी डेस्क। नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में तखतपुर निवासी लक्ष्मी प्रसाद अनंत ने रजत पदक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। अनंत को उनकी सफलता पर लोग बधाई दे रहे हैं।
अंतराष्ट्रीय योग चैंपियनशिप, नेपाल योगा एसोसिएशन, एशियाई योग फेडरेशन और इंटरनेशनल एम्यूचर गेम्स के तत्वावधान में 13 नवंबर को नेपाल स्थित पोखरा में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। ट्रेडिशनल योग और रिदमिक योग में आयोजित चैंपियनशिप में भारत सहित अन्य देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
यह प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन इंटरनेशनल एमेच्योर गेम के सचिव सुरेश गांधी और नेपाल योगा के सचिव संतोष श्रेष्ठ ने किया था। पुरुष वर्ग में लक्ष्मी प्रसाद अनंत ने सिल्वर मेडल के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश महिला वर्ग से अल्पना पांडेय ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…
The post अंतरराष्ट्रीय योग चैम्पियनशिप में लक्ष्मी प्रसाद अनंत ने सिल्वर मेडल के साथ दूसरा स्थान प्राप्त कर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान appeared first on The Rural Press.