कोलकाता। टीम इंडिया ईडन गार्डन के मैदान पर प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। माना जा रहा है कि जिन खिलाड़ियों को पहले दो टी 20 मैचों में मौका नहीं मिला उन्हें आखिरी मुकाबले में आजमाया जा सकता है। रोहित शर्मा ने भी दूसरे टी20 में जीत के बाद इसके संकेत दिए थे। तीसरे टी20 में भारतीय टीम 4 बदलाव के साथ उतर सकती है। टीम इंडिया की ओपनिंग में बदलाव हो सकता है और केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है। गेंदबाजी में भी आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है। इन दोनों की जगह युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
ये हो सकते हैं टीम के 11 खिलाड़ी
अंतिम टी 20 में टीम में इन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है, इसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और आवेश खान शामिल है।