मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का टीजर रिलीज हो गया है। इसका 1 मिनट 22 सेकंड का टीजर दर्शकों बीच आ गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में हैं। उनके साथ संजय दत्त, सोनू सूद और नई एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। इस टीजर की शुरुआत पृथ्वीराज के चरित्र और उनकी महानता को दर्शाते वॉइस ओवर से होता है। इस बीच बेहतरीन वॉर सीन दिखाई देते हैं। इसमें संजय दत्त भी अक्षय कुमार की तरह एक्शन करते नजर आ रहे हैं। सोनू सूद इस फिल्म में बिल्कुल अलग अंदाज में हैं। उन्हें देखकर हर कोई सरप्राइज हो जाएगा। इसके पहले सोनू सूद कभी ऐसे लुक में नहीं दिखाई दिए हैं।
अक्षय कुमार ने टीजर को बताया फिल्म की आत्मा
अक्षय कहते हैं, “पृथ्वीराज का टीज़र फिल्म की आत्मा है। महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन का सार यही है कि उनकी जिन्दगी में डर शब्द था ही नहीं। यह फिल्म उनकी वीरता और जीवन को हमारी श्रद्धांजलि है। जितना अधिक मैंने उनके बारे में पढ़ा, उतना ही मैं इस बात से चकित था कि उन्होंने अपने देश और मूल्यों के लिए कैसे अपने गौरवशाली जीवन के एक-एक पल को जिया और सांस ली। ”