जगदलपुर। बस्तर अंचल से एक राहतभरी खबर मिल रही है। अहमदाबाद से लौटे जगदलपुर के एक युवक और कोंडागांव के दो मजूदरों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सोमवार की देर शाम इन तीनों की रैपिड किट में एंटीबॉडी जांच पॉजिटिव मिली थी। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे हड़कंप मच गया था। सभी संदिग्धों की कोरोना आरटी पीसीआर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। मंगलवार देर शाम को सभी की कोराेना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सभी में सर्दी-खांसी के लक्षण के बाद रैपिड टेस्ट में उसे संदिग्ध पाते हुए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। साथ ही मरीज जिस क्षेत्र के थे वहां भी अन्य लोगों की भी जांच की गई।
इस मामले में सीएमएचओ डॉ आरे चतुर्वेदी से टीआरपी ने बात की तो उन्होंने जानकारी दी कि मरीजों की आरटी पीसीआर जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि ऐतिहातन मरीजों का उपचार पहले ही शुरू किया जा चुका है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।
The post अच्छी खबरः जगदलपुर के मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव appeared first on TRP – The Rural Press.