रायपुर, 30 अप्रैल 2020/ छत्तीसगढ़ राज्य के सभी अधिकारी-कर्मचारी संघों द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न संकट की घड़ी में आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए गत माह स्वेच्छा से मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने एक दिन का वेतन दिया गया है, जबकि कई राज्यों में कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकारों द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन से अनिवार्य कटौती की गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता के लिए पिछले माह की तरह स्वेच्छा से इस माह भी अपने वेतन से भी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान करें।
The post अधिकारी-कर्मचारियों से मुख्यमंत्री की अपील …. कोरोना में मदद के लिए पिछले माह की तरह इस माह भी स्वेच्छा से दें एक दिन का वेतन…. पिछले माह कर्मचारियों ने दिल खोलकर की थी मदद appeared first on NPG | A Complete News Website.