रायपुर. अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए कांग्रेस ने जिलेवार हेल्प डेस्क गठन किया है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने जिलावार हेल्प नंबरों की सूची जारी जारी की है जिसमें प्रतिनिधियों के नंबर दिए गए है. इन नंबरों पर संपर्क कर लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा है कि मजदूरों का किराया कांग्रेस सरकार वहन करेगी.
सोनिया गांधी के द्वारा मजदूरों के रेल किराए का खर्चा कांग्रेस द्वारा उठाए जाने के घोषणा के बाद प्रदेश सरकार इस कार्य के लिए जुट गई थी जिसके बाद उन्होंने आज एक जिलेवार हेल्पडेस्क का गठन किया है. जिसके माध्यम से उन्होंने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं और मजदूरों की सहायता के लिए उनके किराए का वहन करने का निर्णय लिया है.
The post अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों की वापसी के लिए प्रदेश कांग्रेस ने किया जिलेवार हेल्प डेस्क का गठन.. देखें पूरी लिस्ट.. पीसीसी चीफ ने कहा किराया वहन करेगी प्रदेश कांग्रेस.. appeared first on FatafatNews.Com.