रायपुर. अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए राज्य सरकार ने 4 ट्रेनें कन्फर्म की है. जिसमें श्रमिकों के अलावा छात्र, मेडिकल इमजेंसी और काम से बाहर गए लोगों को सुविधा मिल सकेगी. इन ट्रेनों में आने के लिए ऐप में अप्लाई करना होगा. राज्य सरकार ने इस ऐप का लिंक किया जारी कर दिया है.
सरकार ने जिन 4 ट्रेनों को कन्फर्म किया है उनमें पहली ट्रेन पठानकोट पंजाब से चांपा. दूसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर. तीसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर तथा चौथी ट्रेन विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर के लिए शामिल है. राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए एप्प का लिंक जारी है :http://rebrand.ly/z9k75qp है। इस एप्प में एप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे।
The post अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए राज्य सरकार ने कन्फर्म की 4 ट्रेनें.. ऐप के जरिए करना होगा अप्लाई.. जानिए इन ट्रेनों का रूट.. appeared first on FatafatNews.Com.