नेशनल डेस्क। अब ट्रेनें भी फिर से फुल कैपेसिटी के साथ चलने वाली हैं। साथ ही IRCTC की कैटरिंग सर्विस भी फिर शुरू होने वाली है। इसके अलावा रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से रेगुलर करने का फैसला किया गया है।
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोविड19 को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों में तब्दील की गईं रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से रेगुलर करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। साथ ही किराया भी अब स्पेशल न रहकर सामान्य रहेगा। इसके अलावा अब ट्रेनें भी फिर से फुल कैपेसिटी के साथ चलने वाली हैं। साथ ही IRCTC की कैटरिंग सर्विस भी फिर शुरू होने वाली है। ऐसे में पूरी फैमिली के साथ या फिर ग्रुप में एक साथ ट्रेन से ट्रिप प्लान करने वालों को परेशानी नहीं होगी।
अगर आप पूरी फैमिली के साथ यात्रा करने की योजना बना रहे हैं या फिर एक ही महीने में कई ट्रेन टिकट बुक करानी हैं तो इसके लिए एक खास सुविधा मौजूद है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) रेल यात्रियों को एक यूजर आईडी से एक महीने में 12 टिकट तक बुक करने की अनुमति देती है। वैसे तो रेल यात्री एक यूजर आईडी से महीने में केवल 6 टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन अगर IRCTC अकाउंट, आधार कार्ड से लिंक है तो महीने में 12 टिकट तक बुक किए जा सकते हैं। इसके लिए पहले यूजर को अपनी IRCTC यूजर आईडी को और कम से कम एक पैसेंजर को Aadhaar के जरिए वेरिफाई करना होता है।
ध्यान रखें कि बुकिंग के दौरान आधार वेरिफाइड ट्रैवलिंग पैसेंजर को ‘सेव्ड पैसेंजर लिस्ट’ में से जरूर सिलेक्ट करें। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लॉग इन के बाद यात्रा डिटेल्स डालें और बुकिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं। ट्रेन लिस्ट पेज पर, जिस ट्रेन और श्रेणी से यात्रा करनी है उसे चुनें और बुकिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं। इसके बाद पैसेंजर इनपुट पेज पर ‘पैसेंजर नेम’ पर क्लिक करें और लिस्ट में से आधार वेरिफाइड पैसेंजर सिलेक्ट करें। इस लिस्ट में मास्टर लिस्ट में ऐड किए हुए सभी पैसेंजर दिखाई देंगे।
रिजर्वेशन फॉर्म पर पैसेंजर डिटेल्स अपने आप आ जाएंगी। आधार वेरिफाइड पैसेंजर के अलावा बाकी सभी यात्रियों की डिटेल्स कीबोर्ड की मदद से एंटर करनी होंगी। इसके बाद बुकिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। बुकिंग डिटेल्स का रिव्यू करने और ‘ट्रैवलिंग पैसेंजर्स’ के तहत सामने आने वाले आधार नंबर को चेक करने के बाद पेमेंट पेज पर पेमेंट गेटवे को सिलेक्ट करना होगा। पेमेंट सफलतापूर्वक होने पर बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी।
The post अब एक आईडी से महीने में 12 रेल टिकट कर सकेंगे बुक, ऐसे करें ID को आधार से लिंक appeared first on The Rural Press.