मुंबई।कॉमेडियन वीर दास अमेरिका में एक स्टैंड अप कॉमेडी शो के दौरान दिए गए बयान के कारण विवादों में हैँ। यहां तक कि इसका वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर भड़ास तो निकाल ही रहे हैं। अलग- अलग जगहों पर उनके खिलाफ थानों में शिकायत दर्ज करवाई गई है। वीर ने कार्यक्रम के दौरान कहा था- मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन में तो औरत की पूजा की जाती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है। मैं उस भारत से आता हूं जहां आप AQ1 9000 है फिर भी हम अपनी छतों पर लेटकर रात में तारें गिनते हैं। मैं उस भारत से आता हूं जहां हम वेजेटेरियन होने में गर्व महसूस करते हैं लेकिन उन्हीं किसानों को गाली देते हैं। अब बढ़ते विवाद पर वीर दास ने एक ट्वीट के जरिए अपनी सफाई दी है। वीर ने ट्वीट के जरिए कहा कि उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था बल्कि उनका इरादा यह याद दिलाने रहा है कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी ‘महान’ है।