रायपुर. प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें श्री नारायणा हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उनकी तबीयत के संबंध में हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है. जिसमें बताया गया है कि रायपुर में लगभग 12:30 बजे उन्हें भर्ती किया गया. था जोगी परिवार के सदस्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह अपनी दैनिक दिनचर्या के अनुसार व्हीलचेयर पर गार्डन में जो कि घूम रहे थे. इस दौरान उन्होंने गंगा इमली भी खाई उसके बाद भी अचानक बेहोश हो गए. परिवार के सदस्यों द्वारा अस्पताल को सूचना देने पर तत्काल उन्हें डॉ पंकज ओमार देखने उनके घर पहुंचे.
डॉक्टर ने घर पर ही जोगी का सीपीआर चालू करवाया. और सीपीआर देते हुए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया घर पर ही जोगी को कार्डियक अरेस्ट आ चुका था. अभी की स्थिति में उनका ईसीजी और पल्स वापस आ गया है. जिसका मतलब ह्रदय सामान्य होने की तरफ बढ़ रहा है लेकिन रेस्पिरेशन सामान्य नहीं हुआ है. फिलहाल जोगी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी स्थिति गंभीर है.
The post अस्पताल प्रबंधन ने जारी किया अजीत जोगी का हेल्थ बुलेटिन.. तबीयत की दी पूरी जानकारी.. कोपढ़ें पूरी खबर.. appeared first on FatafatNews.Com.