Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आंध्रप्रदेश – तमिलनाडु में बारिश ने मचाई तबाही, 4 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लापता

टीआरपी डेस्क। आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। जहां आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चेयेरू छोटी नदी में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ से अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं तमिलनाडु में वेल्लोर जिले में भारी बारिश की वजह से एक मकान ढह गया, जिसमें चार बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे। इनमें कुछ बचे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कई वर्षों बाद सबसे भयानक बाढ़

बताया जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शिव मंदिर में पूजा कर रहे श्रद्धालुओं का एक समूह अचानक बाढ़ में फंस गया और कुछ लोग राजमपेट क्षेत्र में बाढ़ के पानी में बह गए। नन्दलुरु के पास तीन शव बरामद किए गए हैं और बाकियों की तलाश जारी है। बता दें कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हुई भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं और इससे चित्तूर और कडप्पा में कई वर्षों की सबसे भयानक बाढ़ आई।

राहत एवं बचाव उपाय जारी

राष्ट्रीय आपदा मोचन दल और राज्य आपदा मोचन बल के दल बचाव एवं राहत कार्य में जुटे हैं। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बारिश से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की और उन्हें राहत एवं बचाव उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

पांच लाख रुपये के मुआवजा देने का ऐलान

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजा देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि तमिलनाडु में उत्तरी जिलों समेत राज्य के कई भागों में बारिश जारी है। हाल ही में चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य उत्तरी क्षेत्रों में तेज बारिश से अब तक 14 लोगों की मौत हुई थी। खासकर चेन्नई में बारिश का पानी घर, अस्पताल और स्कूलों तक में घुस आया था। प्रदेश में एक अक्टूबर से शुरू हुए मौजूदा उत्तर-पूर्व मानसून के दौरान अब तक सामान्य से 61 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

The post आंध्रप्रदेश – तमिलनाडु में बारिश ने मचाई तबाही, 4 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लापता appeared first on The Rural Press.

https://theruralpress.in/andhra-pradesh-rain-wreaks-havoc-in-tamil-nadu-12-people-including-4-children-died-more-than-30-missing/