दिल्ली। दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के पाडूगूपाडु -नेल्लौर खंड पर पुल संख्या 362 पर बारिश का पानी आ जाने के कारण पूर्व मध्य रेल जोन से छूटने वाली कई ट्रेनें सोमवार और मंगलवार यानी 22 और 23 नवंबर को रद्द रहेंगी। आंध्र प्रदेश में भीषण बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। रेल पटरियों पर पानी भर गया है। इसे देखते हुए ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया।
पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार 22।11।2021 और 23।11।2021 को दानापुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12296 दानापुर-केएसआर बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। अभी फिलहाल दो दिन की तारीख दी गई है, उसके बाद के टिकटों को लेकर कोई बयान नहीं आया है। लिहाजा 22 और 23 नवंबर के बाद के यात्री सफर की तैयारी कर सकते हैं।
पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार,22।11।2021 और 23।11।2021 को दानापुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12296 दानापुर-केएसआर बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। अभी फिलहाल दो दिन की तारीख दी गई है, उसके बाद के टिकटों को लेकर कोई बयान नहीं आया है। लिहाजा 22 और 23 नवंबर के बाद के यात्री सफर की तैयारी कर सकते हैं।
23।11। 2021 को पटना जंक्शन से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22670 पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। एर्नाकुलम केरल में पड़ता है, लेकिन इसका रूट बारिश से प्रभावित इलाकों से होकर गुजरता है। इसलिए रेलवे ने एहतियात बरतते हुए ट्रेन नंबर 22670 को रद्द कर दिया है। यह ट्रेन 23 नवंबर के लिए रद्द की गई है। आगे की कोई सूचना नहीं है।
23।11। 2021 को पटना जंक्शन से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22670 पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। एर्नाकुलम केरल में पड़ता है, लेकिन इसका रूट बारिश से प्रभावित इलाकों से होकर गुजरता है। इसलिए रेलवे ने एहतियात बरतते हुए ट्रेन नंबर 22670 को रद्द कर दिया है। यह ट्रेन 23 नवंबर के लिए रद्द की गई है। आगे की कोई सूचना नहीं है।
22।11।2021 को मुजफ्फरपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15228 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। यशवंतपुर कर्नाटक में पड़ता है, लेकिन यह ट्रेन जिस रूट से निकलती है, वह आंध्र से लगता है। ऐसे में बारिश के पानी का असर ट्रेन के संचालन पर पड़ सकता है। इससे बचने के लिए रेलवे ने मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को सोमवार 22 नवंबर को रद्द करने का फैसला किया है।
22।11।2021 को मुजफ्फरपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15228 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। यशवंतपुर कर्नाटक में पड़ता है, लेकिन यह ट्रेन जिस रूट से निकलती है, वह आंध्र से लगता है। ऐसे में बारिश के पानी का असर ट्रेन के संचालन पर पड़ सकता है। इससे बचने के लिए रेलवे ने मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को सोमवार 22 नवंबर को रद्द करने का फैसला किया है।