दन्तेवाड़ा. दंतेवाडा से मजदूरों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आंध्रप्रदेश से 47 मजदूर दंतेवाडा जिले के हितावर पहुंचे हैं. ये मजदूर आंध्रप्रदेश की तीन टाटा मैजिक से सफर कर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. कोंटा थाना प्रभारी ने वाहनों को दन्तेवाड़ा जाने की अनुमति दे दी है. इन मजदूरों को आनन फानन में हितावर में शिफ्ट किया गया है. जिसके बाद हितावर के ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया गया. प्रशासन ने विरोध के बाद इन मजदूरों को पालनार सेंटर में शिफ्ट किया है.
बताया जा रहा है कि ये मजदूर किसी तरह आंध्र प्रदेश से तीन टाटा मैजिक गाड़ी की बुकिंग कर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा पहुंचने में कामयाब हुए. जब यह मजदूर पिता पर पहुंचे तो उन्हें वहां रोका गया हालांकि इन्हें दंतेवाड़ा जाने की इजाजत दे दी गई है. जमीन मजदूरों को हितावार में शिफ्ट किया गया तो ग्रामीणों ने इनका विरोध किया जिसके कारण प्रशासन को इन मजदूरों को पालनार सेंटर में शिफ्ट करना पड़ा.
The post आंध्र प्रदेश से तीन टाटा मैजिक में भरकर पहुंचे 47 मजदूर.. ग्रामीणों ने किया विरोध.. मजदूरों को शिफ्ट किया गया पालनार सेंटर.. appeared first on FatafatNews.Com.