रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 सितंबर से पुनः भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। इसकी शुरुआत वे रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से करेंगे।
मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे राजधानी के पुलिस लाईन से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड के ग्राम नवापारा पहुंचेंगे और भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 2.20 बजे रायगढ़ विकासखंड के ग्राम लोइंग पहुंचेंगे और वहां भोजन के बाद भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ग्राम लोइंग से कार द्वारा शाम 4.55 बजे रायगढ़ पहुंचकर रोड-शो में शामिल होंगे और वहां शाम 6.30 बजे विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे और रायगढ़ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…