बिलासपुर… कोनी पुलिस ने एफएसल रिपोर्ट हासिल होने के बाद आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार महिला के बिसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कोनी पुलिस ने एसीसीसीयू के साथ संयुक्त कार्रवाई में 24 घण्टे के अन्दर दो मोबाइल चोर को पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन चोरी की मोबाइल के अलावा नगद भी बरामद हुआ है। दोनो आरोपी में एक को नाबालिग बताया जा रहा है।
कोनी पुलिस ने आत्महत्या के लिए पत्नी को मजबूर करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मृतिका की बिसरा को परीक्षण के लिए भेजा गया था। एफएसएल रिपोर्ट मिलने और जांच पड़ताल के बाद आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार मृतिका नवागांव पाली की रहने वाली है। मृतिका के पिता रमेश कुमार और मां चौपी बाई ने मर्ग जांच के दौरान बताया कि बेटी को उसका पति हमेशा मारपीट करता था। दामाद सियाराम मरावी ने बेटी को जहर सेवन के लिए मजबूर किया।
एफएसएल जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि मारपीट और प्रताड़ना से तंग होकर मृतिका ने जहर सेवन किया। आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 का अपराध दर्ज किया गया। पुलिस कप्तान पारूल माथुर के निर्देश पर घेराबंदी के बाद आरोपी सीयाराम मरावी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस दौरान निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिह, आरक्षक संजय कश्यप ,विजेन्द्र ठाकुर ,शेैलेन्द्र साहूसमारू लकडा, विनीत कोसले का विशेष प्रयास रहा।
नाबालिग मोबाइल चोर पकड़ाया