बिलासपुर । आधारशिला विद्या मंदिर के परिसर मे बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए आनंद मेला का आयोजन गुरुवार को किया गया l जिसमें छात्रों के द्वारा तरह-तरह के व्यंजनों के स्टाल लगाए गए । इसमें गोलगप्पे, चटपटी चाट, बाबा जी की पावभाजी, स्वीट कॉर्न, दाबेली, सेंडविच, केक आदि विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्ध थे। व्यंजनों को सर्व करते समय छात्रों द्वारा कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों ने मास्क व ग्लव्स का प्रयोग किया एवं समय समय पर सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल किया । ये नजा़रा देखते ही बनता था….। जहाँ एक ओर नन्हें – नन्हें बच्चे ही दुकानदारी संभालें हुए हैं तो दूसरी ओर नन्हे- मुन्ने ग्राहकों की भीड़ अपनी मनपसंद चीजें पाने के लिए उतावले हुए जा रहें हैं।
बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी इस आयोजन मे आकर अपना अमूल्य समय प्रदान किया। मनोरंजन के लिए कई तरह के खेल जैसे- कप एंड बॉल,लाईटिंग कैंडल, ट्रेजर हाईट,मेमोरी गेम
आदि के स्टाल लगाए। इसके अतिरिक्त डांस, फैंसी ड्रेस, टैलेंट शो,टॉक शो पर भी बच्चों ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए तथा लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने फैंसी ड्रेस में मदर टेरेसा, पं. नेहरू, भारतीय जवान, पृथ्वी, प्लास्टिक बैग,पानी, दशरथ पुत्र राम, राम भक्त हनुमान,डेटॉल, बिलासा बाई, पेड़ इत्यादि रूप धारण कर पूरे मंच को जीवंत कर दिया। इसके पश्चात दर्शक देशभक्ति के रस मे डूबे, शिव ताडंव से ओतप्रोत हुए, देश के विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य का आनंद उठाया और इसके साथ ही जंगल की सैर भी की। बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए सभी प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से पुरस्कार भी वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के द्वारा बच्चों को आर्थिक मूल्य को समझाने का प्रयास किया गया l समय-समय पर विद्यालय के द्वारा अध्ययन के साथ विभिन्न गतिविधियों के आयोजन का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास है। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में आधारशिला विद्या मंदिर के फाउंडर एवं राज्य पर्यटन अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव , विशिष्ठ अतिथि क्रेडाई कोषाध्यक्ष प्रणब राय, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय सहित विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, डॉयरेक्टर एस.के. जानास्वामी, प्राचार्या जी.आर. मधुलिका, मनीष श्रीवास्तव की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने सभी स्टाल का घूम -घूमकर निरिक्षण करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उनके इस प्रयास की सराहना कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
The post आधारशिला विद्या मंदिर प्रांगण में आनंद मेला का आयोजन , उत्साह के साथ शामिल हुए बच्चे appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.