रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में इंडियन बैंक फील्ड जनरल मैनेजर ऑफिस पटना एवं जोनल हेड रांची कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने मिलकर कोविड.19 संक्रमण से निपटने हेतू आपदा राहत कोष में 20 लाख का चेक सौंपा। इस अवसर पर इंडियन बैंक ;पूर्व में इलाहाबाद बैंकद्ध के जोनल हेड श्री मुकेश कुमार गौड़ए फील्ड जनरल मैनेजर ऑफिस पटना श्री बीके सारंगीए जोनल हेड कार्यालय रांची श्री प्रभात रंजन सिन्हा एवं श्री विनोद सिन्हा उपस्थित थे।
The post आपदा राहत कोष में बैंक कर्मियों ने दिए 20 लाख appeared first on Media Passion Chhattisgarh Hindi News.