बिलासपुर–जिला आबकारी टीम ने शहर के पास कालोनी वैशाली नगर स्थित एक मकान में दबिश देकर बड़ा धमका किया है। सहायक आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा की अगुवाई में टीमं ने मौके से भारी मात्रा में बाहरी राज्य की महंगी से महंगी शराब का जखीरा जब्त किया है। समीर मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश और आबकारी उपायुक्त नवनीत तिवारी,नोहर सिंह के मार्गदर्शन में टीम ने कार्रवआई को अंजाम दिया है। आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्रवाई
मामले में वृत प्रभारी समीर ने बताया कि संपूर्ण कार्रवाई को कलेक्टर अवनीश शरण और आयुक्त आर संगीता की जानकारी में अंजाम दिया गया है। इसके पहले मुखबीर ने बताया कि वैशाली नगर स्थित एक मकान में बाहर राज्य से लाकर शराब का जखीरा छिपाया गया है। आरोपी शराब की बिक्री ऊंची कीमत पर कर रहा है। पुख्ता जानकारी के बाद वरिष्ठ अधिकारी नवनीत तिवारी के दिशा निर्देश में टीम ने वैशाली नगर स्थित मकान में धावा बोला। छानबीन के दौरान मौके से बाहरी राज्यों से लायी गयी महंगी अंग्रेजी शराब का जखीरा जब्त किया ।
महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश की शराब बरामद
समीर मिश्रा ने जानकारी दिया कि छापामार कार्रवाई के दौरान प्रदेश के बाहर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र,गोवा समेत उत्तरप्रदेश और राजस्थान की शराब जब्त हुआ है। बरामद शराब ऊंचे रेंज की हैं। यह जानते हुए भी कि प्रदेश में बाहरी राज्यों की शराब सेवन और बिक्री पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके वैशाली नगर निवासी आरोपी उत्कर्ष वर्णवाल के ठिकाने से 54 बोतल महंगी मदिरा जब्त किया गया। बरामद शराब की मात्रा 28 लीटर से अधिक है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ अपराध
आरोपी उत्कर्ष वर्णवाल को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क)36 का प्रकरण कायम किया गया है। मामले में विचेचवना की कार्रवाई चल रही है। जल्द ही विधिसम्मत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर लिया जाएगा। समीर ने बताया कि राज्य के बाहर की एक बोलत शराब भी शहर में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। नवनीत तिवारी के मार्ददर्शन में छापामार कार्रवाई को ना केवल तेज करेंगे। बल्कि आरोपी को जेल भी दाखिल कराया जाएगा।
विशेष सहयोगा
छापामार कार्रवाई में वृत प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ समीर मिश्रा, आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला ऐश्वर्या मिंज,भूपेंद्र जामड़े आबकारी मुख्य सुभाष तिवारी,कल्याण कहरा आरक्षक नवनीत पांडेय श्रीकांत राठौर,सिद्धार्थ श्रीवास्तव ,गौरव,प्रभुवन और दीपक लिबर्टी,ललित,संदीप,कृष्णा का अहम और विशेष योगदान रहा।
बनाया गया दबाव
जानकारी के अनुसार टीम ने देर दोपहर धावा बोला। छापामार कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद आरोपी के समर्थन में टीम पर दबाव बनाया। बावजूद इसके आबकारी टीम ने आरोपी को धर दबोचा । और आबकारी एक्ट के तहत अपराध भी दर्ज किया।