दुबई। ऑस्ट्रेलिया 14 साल के टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार चैंपियन बना है। 29 दिन और 45 मुकाबलों के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का चैंपियन मिल गया है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के फाइनल में अब तक का सबसे बड़ा 172 रन बनाए। केन विलियम्सन (85) टॉप स्कोरर रहे, जबकि आस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए। 173 रनों का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने एक ओवर रहते 2 विकेट के नुकसान पर बहुत ही आसानी से अपने नाम कर लिया। जीत में डेविड वार्नर (53) और मिचेल मार्श (77) रनों की पारी खेली।