रायपुर. राजधानी रायपुर के 4 थाने के निरीक्षकों का तबादला किया गया है. जिसमें पंडरी,सरस्वती नगर, अजाक और राखी थानों के टीआई के तबादले का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश SSP रायपुर ने जारी किए है.
इस आदेश के तहत विशाल सोम जो राखी थाना में पदस्थ थे उन्हें सरस्वती नगर भेज दिया गया. सरस्वती थाना के गौतम चंद गावड़े को पंडरी थाना. एस एन अख्तर को पंडरी से अजाक थाना भेजा गया. और राजेन्द्र कुमार दीवान जो अजाक से राखी थाना पदस्थ किया गया है.
The post इन चार टीआई का हुआ तबादला.. एसएसपी ने जारी किया आदेश.. देखें लिस्ट.. appeared first on FatafatNews.Com.