कोरबा। इस जिले के पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश का आदेश जारी, जवानों को रोस्टर के हिसाब से मिलेगी छुट्टी इसके पालन में जिलों में इस संबंध में आदेश निकलने शुरू हो गए हैं।
कोरबा जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इस आशय केआदेश जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक सभी थाना, चौकी, रक्षित केंद्र, सहायता केंद्र में बल की उपलब्धता और रोस्टर के हिसाब से साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा।
साप्ताहिक अवकाश के अमल में आने से जिले में तैनात आरक्षक / प्रधान आरक्षक के 881 और सहायक उपनिरीक्षक से निरीक्षक तक के कुल 76 अधिकारी को इसका लाभ मिलेगा। कोरबा जिले के पुलिसकर्मियों में इस निर्णय से हर्ष व्याप्त है और उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।
देखें आदेश :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…
The post इस जिले के पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश का आदेश जारी, जवानों को रोस्टर के हिसाब से मिलेगी छुट्टी appeared first on The Rural Press.