कोलकाता। टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां और कारोबारी निखिल जैन की शादी को कोर्ट अवैध ठहराया है। कोर्ट ने कहा कि इस कपल की कानूनन शादी हुई ही नहीं थी। इस साल 9 जून को टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने भी एक बयान जारी कर कहा था कि निखिल के साथ उनकी शादी तुर्की कानून के मुताबिक हुई थी और इसलिए वह भारत में मान्य नहीं है। इसके बाद निखिल जैन ने नुसरत जहां द्वारा भारत में अपनी शादी को अमान्य कहे जाने के बाद शादी को रद्द करने की अर्जी दी थी। शादी को अमान्य घोषित करते हुए कोलकाता की अदालत ने कहा 19 जून 2019 को बोडरम तुर्की में वादी और प्रतिवादी के बीच हुआ कथित विवाह कानूनी रूप से वैध नहीं है, इस प्रकार मुकदमा का निपटारा किया जाता है।” नुसरत जहां और निखिल जैन ने 19 जून 2019 को तुर्की में शादी की थी। कोलकाता में एक शादी के रिसेप्शन भी दिया था।