उत्तर प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। 22 हजार 497 करोड़ रुपये के खर्च से बनी 341 किलोमीटर लंबी इस शानदार सड़क का उद्घाटन समारोह भी शानदार रहा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर एयरक्राफ्ट शो का आयोजन किया गया। इस एयरक्राफ्ट शो में जैगुआर, सुखोई और मिराज और राफेल विमानों ने टच एंड गो ऑपरेशन किया। वहीं विमानों ने आसमानी करतब भी दिखाए।
The post एक्सप्रेसवे बना रनवे, मिराज, सुखोई, जैगुआर समेत सेना के कई विमानों ने किया “टच एंट गो” appeared first on The Rural Press.