एटीएम मशीन लाकर,केश शटर,एटीएम में लगे कैमरा को तोड़ फोड़ कर रकम लूटने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी मंसूबों में कामयाब नहीं हुए।
पकड़े गए आरोपियों का नाम
1)विजय पटेल पिता संगम पटेल उम्र 21 साल साकिन डोंगरीपारा कोटा
2)अब्दुल रजा पिता अब्दुल सुमान उम्र 20 साल साकिन फिरंगी पारा कोटा
3)अशरुद्दीन खान पिता नसरुद्दीन खान उम्र 18 साल 4 माह डोंगरीपारा कोटा
4)दिलशाद खान पिता इस्माइल खान उम्र 19 साल मुन्नी गली कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
5) विधि से संघर्षरत बालक।
कोटा थाना पुलिस के अनुसार सुशील निवासी पटैता ने गोबरीपाठ स्थित एटीएम में तोड़फोड़ का रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी ने लिखित शिकायत में बताया कि 29 अगस्त की दरमियानी रात्रि गोबरीपाठ स्थित एटीएम मे तोड़फोड़ का प्रयास किया है। जानकारी के बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पतासाजी शुरू हुई। सभी आरोपियों को धर दबोच गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ATM में तोड़फोड़ का अपराध कबूल किया। आरोपियों से औजार और घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकल को बरामद किया गया।