मुंबई। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने यूजर्स को तगड़ा झटका देते हुए अपने प्रीपेड प्लान्स को 501 रुपये तक महंगा कर दिया है। कंपनी प्लान की कीमतों को बढ़ाकर प्रति यूजर 200 रुपये की औसत कमाई के टारगेट तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। टैरिफ हाइक के बाद अब कंपनी के बेस प्लान की कीमत 79 रुपये से बढ़कर 99 रुपये हो गई है। महंगे किए गए प्लान्स में टैरिफ्ड वॉइस प्लान और अनलिमिटेड वॉइस बंडल्ड प्लान के अलावा डेटा टॉप-अप पैक भी शामिल हैं। बढ़ी हुई कीमतें 26 नवंबर से लागू होंगी
एयरटेल के प्लान्स के महंगे होने के बाद माना जा रहा है कि जियो और वोडा भी अपने प्लान्स की कीमतों को बढ़ा सकते हैं। फिलहाल आइए जानते हैं, एयरटेल के कौन से प्रीपेड प्लान के लिए अब आपको कितने रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंंगे।
99 रुपये का हुआ 79 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान की कीमत में 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब यह प्लान 99 रुपये का हो गया है। प्लान में कंपनी 99 मिनट के टॉकटाइम के साथ 200MB डेटा भी दे रही है। प्लान में कंपनी कॉलिंग के लिए 1 पैसे प्रति सेकंड का चार्ज लेती है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
149 रुपये वाला प्लान अब 179 रुपये का
28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह प्लान भी अब महंगा हो गया है। प्लान की कीमत अब 149 रुपये नहीं, बल्की 179 रुपये हो गई है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर करने के लिए अनलिमिटेड ट्रू कॉलिंग बेनिफिट दिया जा रहा है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 2जीबी डेटा मिलेगा।