बिलासपुर—–कोटा पुलिस ने अवैध रूप से लोहा कबाड़ समान परिवहन करते माजदा वाहन को जब्त और आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए चालक का नाम नरेंद्र चौधरी निवासी पेन्ड्रा बताया जा रहा है।
कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि बेलगहना की तरफ से टाटा 1215 वाहन क्रमांक सीजी 10 एक्यू 7587 में अवैध लोहा कबाड़ का सामान परिवहन किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया।
कोटा के खोली फाटक के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका गया। जांच पड़ताल के बाद पूछताछ के दौरान आरोपी ने वाहन और कबाड़ के संबंध में जरूरी कागजात पेश नहीं किया। बरामद माल और वाहन का होना पाया गया।
पुलिस टीम ने तत्काल माल समेत वाहन को बरामद किया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश चन्द्रा , प्रधान आर.431 निलाकर सेठ ,आर.1309 गोविंदा जायसवाल,1109 मिथलेश सोनवानी , दीप कंवर, आर.1507 अजय सोनी,आर 1305 चंदन मानिकपुरी आर 1254 अंकित जायसवाल की विशेष भूमिका रही।
The post कबाड़ समेत चोरी की माजदा बरामद..आरोपी चालक गिरफ्तार..न्यायालय में किया गया पेश appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.