कवर्धा। जुआ पकड़ने में नाकामी के मामले में एसपी ने निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। यह मामला कवर्धा का है, जहां दुर्ग से आईजी स्क्वाड टीम पहुंची और जुआ खेलने वालों के साथ इस कृत्य में लिप्त लोगों को धर दबोचा। वहीं स्थानीय पुलिस को जुआ चलने की खबर तक नहीं थी। एसपी केएल ध्रुव ने सिटी कोतवाली निरीक्षक सुशील मलिक को निलंबित कर दिया है। कोतवाली निरीक्षक की नाकामी के कारण दुर्ग आईजी स्कॉयड टीम ने कार्रवाई की और बीती रात आईजी स्क्वाड टीम ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया था। अब शिवमंगल सिंह कोतवाली के नए निरीक्षक होंगे।
The post कवर्धा : जुआ पकड़ने में नाकामी के मामले में एसपी ने इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड appeared first on Chhattisgarh Times News.