कवर्धा। यूपी के एक डॉक्टर ने कवर्धा में आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का पता अभी नहीं चला है। घटना का दु:खद पहलू यह भी है कि मृतक की पत्नी इस समय गर्भवती हैं, जिनका बुरा हाल हो गया है। खबरों के अनुसार मृतक डॉक्टर अरुण चौधरी यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे। वे कवर्धा के सरकारी अस्पताल में जॉब कर रहे थे। सीएमएचओ एसके तिवारी का कहना है कि डॉक्टर मंगलवार को दिन भर ड्यूटी करने के बाद शाम को घर पहुंचा और रात में फांसी लगा ली। सूचना के बाद शव को उतरवारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस कई एंगल से जांच करते हुए आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
The post कवर्धा : सरकारी डॉक्टर ने की आत्महत्या appeared first on Chhattisgarh Times News.