Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कहीं कोरोना के फर्जी मैसेज पर यकीन तो नहीं कर रहे हैं आप? ..इस नंबर पर WhatsApp मैसेज से करें पता

Tech Desk. लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडियो प्लैटफॉर्म पर फर्जी खबरें तेजी से बढ़ गई है. खासतौर पर वॉट्सऐप की बात करें तो इसपर COVID-19 से जुड़े फेक मैसेज शेयर होते पाए गए हैं. यही वजह है कि वॉट्सऐप लंबे समय से अपने प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों को रोकने के लिए तमाम कोशिश कर रहा है. कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च किए फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज फीचर भी फेक न्यूज़ को रोकने के लिए पेश किया था. अब फेसबुक की स्वामित्व वाले प्लैटफॉर्म ने एक और बड़ा कदम उठाया है.

वॉट्सऐप ने पॉइंटर इंस्टीट्यूट के इंटरनैशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (IFCN) के साथ सहयोग किया है. इससे यूज़र्स लोकल फैक्ट चेकर से कनेक्ट करके फेक मैसेज के बारे में जान सकेंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि पॉइंटर इंस्टीट्यूट के इंटरनैशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) ने एक वॉट्सऐप चैटबॉट पेश किया, जिसे खासतौर से कोविड-19 महामारी के दौरान भ्रामक सूचना का मुकाबला करने के लिए बनाया गया है.

नेटवर्क ने एक बयान में कहा कि वॉट्सऐप पर आईएफसीएन के बॉट का इस्तेमाल करके दुनिया भर में लोग आसानी से जान पाएंगे कि कोविड-19 के बारे में उन्हें मिला कंटेंट सही है या नहीं.

IFCN का बॉट यूज़र्स को फैक्ट चेकिंग संगठनों की वैश्विक निर्देशिका प्रदान करता है. ये मोबाइल देश कोड की मदद से यूज़र्स के देश की पहचान करने और फिर उन्हें अपने निकटतम फैक्ट चेकिंग संगठनों के साथ प्रदान करने में सक्षम है.

ऐसे करें वॉट्सऐप की खबरों का फैक्ट चेक

IFCN का बॉट का इस्तेमाल यूज़र्स फ्री में कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए, वॉट्सऐप यूज़र को शुरू करने के लिए फोन कॉन्टैक्ट के रूप में +1 (727) 2912606 को सेव करना होगा. इसके बाद उन्हें उसमें ‘hi’ लिखकर भेजना होगा.

आईएफसीएन ने कहा कि ये बॉट फ्री में उपलब्ध कराया गया है. शुरुआत में ये सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध होगा, लेकिन जल्द ही हिंदी, स्पेनिश और पुर्तगाली सहित अन्य भाषाओं का वर्जन भी आएगा.

फेक न्यूज़ के लिए तय की WhatsApp Forward की लिमिट

वॉट्सऐप ने फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज को सिर्फ एक चैट पर भेजने की लिमिट तय कर दी है. ऐप ने ये कदम कोरोना वायरस से जुड़ी भ्रामक जानकारियों को रोकने लिए उठाया है. वॉट्सऐप का कहना है कि फॉरवर्ड किए गए मैसेज के प्रसार को रोकने और WhatsApp को निजी बातचीत का स्थान बने रहने देने के लिए, इन मैसेज को एक बार में एक ही चैट पर फॉरवर्ड किया जा सकता है.

The post कहीं कोरोना के फर्जी मैसेज पर यकीन तो नहीं कर रहे हैं आप? ..इस नंबर पर WhatsApp मैसेज से करें पता appeared first on FatafatNews.Com.

https://fatafatnews.com/lifestyle/are-you-not-believing-coronas-fake-message-somewhere-address-on-this-number-with-whatsapp-message/151599/