Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कांग्रेस की जनजागरण पदयात्रा की दुर्ग से हुई शुरुआत, सीएम बघेल और पीसीसी अध्यक्ष मरकाम हुए शामिल

दुर्ग। सीएम भुपेश बघेल ने अमर शहीद पोट्टी श्रीरामुलु के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महंगाई के खिलाफ जनजागरण पदयात्रा निकाली, इस पदयात्रा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, प्रदेश अध्य्क्ष मोहन मरकाम, मंत्री ताम्रध्वज साहू, गुरु रुद्र कुमार, रविन्द्र चौबे, सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी शामिल हुये।

इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। यहां के लाल मैदान में पहुंचकर यह पदयात्रा आमसभा में परिवर्तित हो गई। केंद्र सरकार की कथित विफलता और महंगाई पर आयोजित इस आमसभा में भूपेश बघेल केंद्र सरकार पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में महंगाई से लोग परेशान हैं, रसोई गैस महंगी है, डीजल-पेट्रोल सेंचुरी लगा रहे हैं. हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी, सरोज पांडेय सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठते थे, अब इनकी बोलती बंद है।

तो डीजल-पेट्रोल का रेट आधा हो जायेगा

भूपेश बघेल ने कहा कि जहां भाजपा सत्ता में है, वहां उपचुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ हो गया। तब पेट्रोल-डीजल से एक्साईज सिर्फ 5 रू. और 10 रू. कम किया गया। आने वाले 5 राज्यों के चुनाव में भाजपा को निपटा दो, पेट्रोल डीजल का रेट आधा हो जायेगा। भाजपा के लोग केवल राजनीति करना जानते है, काम करना नही। यह इनका गुजरात मॉडल है, महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं, अब देश में छत्तीसगढ़ का मॉडल चलेगा।
इस आमसभा को प्रभारी सचिव चन्दन यादव, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, ताम्रध्वज साहू, अरुण वोरा समेत अन्य प्रमुख नेताओ ने भी संबोधित किया।

राजधानी में भी हुई अभियान की शुरुआत

महंगाई के खिलाफ राजधानी रायपुर में भी जनजागरण अभियान की शुरूआत की गयी। पहले दिन रायपुर शहर के सभी 12 ब्लॉक मे जन जागरण अभियान चलाया गया। डॉ. खूबचंद बघेल ब्लॉक मे शहर प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर ने रामजानकी भवन से जनजागरण अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर सदस्यता अभियान भी चलाया गया। सभापति प्रमोद दुबे, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, शहर प्रवक्ता मो. फहीम सहित अन्य नेताओं ने लगातार बढ़ रही महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

The post कांग्रेस की जनजागरण पदयात्रा की दुर्ग से हुई शुरुआत, सीएम बघेल और पीसीसी अध्यक्ष मरकाम हुए शामिल appeared first on The Rural Press.

https://theruralpress.in/congresss-jan-jagaran-padyatra-started-from-the-fort-cm-baghel-and-pcc-president-markam-joined/