अम्बिकापुर। अम्बिकापुर के राजीव भवन में एनएसयूआई के शिक्षा बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम के दौरान बाहरी लोगों के हंगामे से कार्यकर्ताओं में गुस्सा भड़क गया है। बताया जा रहा है कि शुभम जायसवाल और अंश पंडित ने राजीव भवन में जमकर उत्पात मचाया, एनएसयूआई के पोस्टर फाड़े और माइक उखाड़कर फेंका।
पोस्टर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ समस्त मंत्रिमंडल और कांग्रेस के बड़े नेताओं की तस्वीर भी थी। एनएसयूआई के नवनियुक्त अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कार्यक्रम में तोड़फोड़ किए जाने को कांग्रेस के बड़े नेताओं के अपमान बताया है।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के राजीव भवन में एनएसयूआई का शिक्षा बचाओ, देश बचाओ कार्यक्रम प्रस्तावित था। इस कार्यक्रम के तहत एनएसयूआई देश भर में केंद्र सरकार के विरुद्ध शिक्षा, छात्र और निजीकरण के विरुद्ध छह बिंदुओं पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी शिक्षा बचाओ देश बचाओ के तहत राजीव भवन, अंबिकापुर में प्रेसवार्ता प्रस्तावित थी। जिसके बारे में एनएसयूआई द्वारा पीसीसी को पहले ही जानकारी दे दी गई थी।
बावजूद इसके शुभम जायसवाल और अंश पंडित सहित अन्य संगठन के बाहर के लोगों ने यह कहते हुए कि उनका कार्यक्रम है, एनएसयूआई के कार्यक्रम में रुकावट डाली। इस कार्यक्रम में दूर-दराज़ से छात्र-छात्राएँ शामिल होने आए थे। इस उत्पात के दौरान छात्राओं के साथ भी गुंडागर्दी और बदतमीज़ी की गई।
इस संबंध में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय और एनएसयूआई सोशल मीडिया राष्ट्रीय चेयरमैन आदित्य भगत ने पीसीसी सरगुजा जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता से बात कर घटना का हवाला दिया और हस्तक्षेप करने का आग्रह भी किया था। उन्हें एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कांग्रेस का ही कार्यक्रम है। छात्र व देशहित के मुद्दों पर केंद्र सरकार के विरुद्ध एनएसयूआई देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है।
जिस पर जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि वे एनएसयूआई के उक्त कार्यक्रम के लिए भवन का इस्तेमाल करने नहीं दे सकते। वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि देशहित के मुद्दे पर कार्यक्रम रहा है तो उन्हें समर्थन मिलेगा, मगर असामाजिक तत्वों ने विरोधियों की तरह व्यवहार किया।
देखें वीडियो :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…
The post कांग्रेस के कार्यक्रम में बाहरी लोगों ने किया हंगामा, राजीव भवन में जमकर मचा उत्पात, फटे राजनेताओं के पोस्टर… कार्यकर्ताओं में फूटा गुस्सा कहा- बड़े नेताओं का हुआ अपमान appeared first on The Rural Press.