दिल्ली। वैक्सीनेशन शुरू होने के 11 महीने बाद देश में वैक्सीन का डबल डोज लगवाने वालों की संख्या सिंगल डोज वालो ज्यादा हो गई है। को-विन में अपलोड किए गए डाटा के अनुसार मंगलवार की रात तक भारत में कोविड -19 वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र कुल 75.54 करोड़ लोगों में से 38.7 करोड़ लोगों को कोरोना का दोनों डोज लगाया जा चुका है, जबकि 37.47 करोड़ को केवल एक डोज लगा है। आंकड़ों के अनुसार देश के 40.3% वयस्कों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है, जबकि अन्य 40.2 प्रतिशत को अब तक एक ही डोज दिया गया है।
मंगलवार को, भारत में कोरोना के 10,351 नए मामले दर्ज किए, जिससे मामले की दर 274 दिनों में सबसे कम हो गई। इस प्रकार, देश में अब तक लगभग 3.45 करोड़ कोरोना के मामले मिले हैं. कोरोना से अब तक 464,213 लोगों की मौत हो चुकी है।