Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
किराए पर गाड़ी चलाता…और फिर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच देता…चार आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद भेजा गया जेल
बिलासपुर—सरकन्डा पुलिस थाना पहुंचकर सतना मध्यप्रदेश निवासी राजप्रकाश द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि  मोहम्मद अनीस खान ने वाहन मराजो M 2 क्रमांक सीजी 16 सी एम 4771 किराए पर लिया। 29 नवम्बर 2023 को  26000 रूपये प्रतिमास के हिसाब से सीपीएल प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में चलाने के लिए  वाहन लेकर गया। शुरूआती दो महीने तक नियमित किराए पर दिया। बाद में किराया देना बंद कर दिया।
  इसके बाद उसने कई बार मोहम्मद अनीस से वाहन देखना चाहता है। लेकिन  उसने हर बार वाहन दिखाने से टाल मरटोल किया। इसी दौरान जानकारी मिली कि मोहम्मद नीस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहन किसी को बेच दिया है। 9 फरवरी 2024 को महिन्द्रा कंपनी ने फोन पर मराजो वाहन के सर्विसिंग का मैसेज दिया। रॉयल मोटर्स बलौदा बाजार जाने और फिर बात करने पर पता चला कि मराजो वाहन को कोई रवि कुमार टण्डन ने परवेज आलम अंसारी से खरीदा है।  सर्विसिंग के लिए बलोदाबाजार लाया है।
 मोहम्मद अनीस ने वाहन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर रवि टण्डन नामक व्यक्ति कोबेचा है। रिपोर्ट को गंभीरता से लेने के साथ ही मामले कमें छानबीन अभियान चलाया गया। पुलिस ने आरोपी रवि कुमार टण्डन को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले में फरार मुख्य आरोपी मोहम्मद अनीस फरार की पतासाजी की जा रही  थी।
सायबर के सहयोग जानकारी मिली कि आरोपी अनीस रायपुर में छिपा है। पुलिस कप्तान के आदेश पर टीम को रायपुर रवाना किया गया। थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोह. अनीस और  साथी मोहम्मद आरिफ, परवेज आलम अंसारी को पकड़ा गया।
 पूछताछ करने पर तीनों कबूल किया कि हमेशा की तरह एक बार फिर वाहन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचा है। इसके अलावा शबाना खातून का  ईको वाहन कमांक CG 04 NM 3019  और रामप्रसाद कश्यप के बोलेरो, पिकप वाहनभी फर्जीवाड़ा कर बेचा है। वाहन बरामद कर आरोपी को यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
https://www.cgwall.com/four-accused-who-drove-a-car-on-rent-and-then-prepared-and-sold-fake-documents-were-sent-to-jail-after-their-arrest/