दिल्ली। सांसद व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि बिल को वापस लेने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के बाद शुक्रवार को कहा कि देश के अन्नदाताओं ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया है। राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के खिलाफ कुछ महीने पहले पंजाब में निकाली गई अपनी एक यात्रा के दौरान दिए गए एक बयान का वीडियो शेयर कर यह बात कही।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया. अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!.’ राहुल गांधी ने अपनी इस टिप्पणी के साथ अपना एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘जो हमारे किसान कर रहे हैं, मुझे उसपर गर्व है। मैं अपने किसानों का पूरा सपोर्ट करता हूं और हमेशा करता रहूंगा। मेरे शब्दों को अंकित कर लें कि केंद्र सरकार एक दिन ये कानून वापस लेने को मजबूर जरूर होगी।’
इसी तरह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है। सीएम ने है – गांधीवादी आंदोलन ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है। केंद्र सरकार को तीन काले कानूनों को वापस लेने पर बाध्य करने के लिए देश के किसानों को बधाई। यह किसानों की ही नहीं, अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र की जीत है।