इस पेनी शेयर ने पिछले एक साल में 31,366 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स ने करीब 35 फीसदी का ही रिटर्न दिया है. एक साल पहले यानी 18 नवंबर 2020 को यह शेयर 0.30 रुपये पर था. लेकिन इस गुरुवार यानी 18 नवंबर 2021 को यह शेयर बीएसई पर 94.40 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया
पिछले छह महीने में भी इस शेयर ने करीब 6321 फीसदी का रिटर्न दिया है. 20 मई, 2020 को यह शेयर महज 1.47 रुपये का था. हालांकि इस स्मॉलकैप शेयर में पिछले हफ्ते चार दिन के सत्र में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई पर 12 नवंबर शुक्रवार को यह शेयर 115.8 रुपये पर बंद हुआ था, इसके बाद गुरुवार 18 नवंबर को को यह शेयर 94.40 रुपये पर बंद हुआ. शुक्रवार 19 नवंबर को गुरु पूर्णिमा की वजह से शेयर बाजार बंद था.
पेनी शेयर अक्सर उसे माना जाता है जिसकी कीमत 10 रुपये या उससे कम हो. Proseed India का शेयर 100 दिन, 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर चल रहा है, हालांकि यह 5 दिन, 20 दिन और 50 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे है. गुरुवार को इसका मार्केट कैप गिरकर 973.22 करोड़ रुपये रहा |