मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन में इस सप्ताह को स्टूडेंट स्पेशल के तौर पर सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस हफ्ते होस्ट बिग बी के सामने हॉटसीट पर बच्चे बैठ रहे हैं। शो के एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट अराधी गुप्ता नामक ने अमिताभ को बताया कि वो बड़ी होकर एक पत्रकार बनना चाहती हैं। उसने अमिताभ बच्चन से उनका इंटरव्यू लेने की परमिशन भी मांगी और बिग बी ने उन्हें हां कह दिया। इस दौरान अधारी ने अमिताभ से कई सवाल पूछे।
पूछा- एलेक्सा के सवाल पर कौन देता है जवाब
अधारी ने बिग बी से कई सवाल पूछे। इसी दौरान उसने पूछा- आपकी आवाज एलेक्सा के लिए रिकॉर्ड की गई है, इसलिए, आपके घर पर, जब जया आंटी कहती हैं ‘एलेक्सा स्विच ऑन द एसी’, क्या एलेक्सा जवाब देती है या आप ‘हां, मैम’ कहते हैं?” अराधी का यह सवाल सुनकर बिग बी कुछ नहीं बोल पाए। अमिताभ ने कुछ देर बाद कहा- टीवी जर्नलिस्ट, मैं और इंटरव्यू नहीं करना चाह रहा हूं। आप कृपया मेरा घर छोड़ के इसी वक्त वापस चली जाएं। अमिताभ ने इसके बाद बताया कि एलेक्सा उनके घर पर एसी से जुड़ा नहीं है। हम इसे मैन्युअल रूप से इस्तेमाल करते हैं, इसलिए घर पर ऐसा कुछ होने की संभावना असंभव है।”