Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कैबिनेट की बैठक शुरू, पेट्रोल-डीजल में वैट टैक्स कम करने समेत इन मुद्दों पर हो रही चर्चा, आ सकता है बड़ा फैसला

रायपुर। सीएम हाउस में आयोजित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है। इसकी जानकारी रविवार को दी गई थी। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है की भूपेश कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कमी का निर्णय लिया जा सकता है। इससे दोनों ही पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमतें छत्तीसगढ़ में भी कम करने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल,राजधानी रायपुर में पेट्रोल 101.86 रुपए और डीजल 93.77 रुपए प्रति लीटर के दर से बिक रहा है ।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार अब यहां पेट्रोल डीजल की कीमतें सभी सात पड़ोसी राज्यों से कम करने के लिए वैट घटाने की तैयारी कर रही है। भूपेश कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल डीजल में वैट टैक्स कम करने, सहकारी कर्मचारी की मांगों, स्कूल पूर्ण रूप से खोलने, धान खरीदी और शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है।

आंकड़ों साथ प्रस्ताव शासन को भेजा

जबकि पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल 95.26 रुपए से लेकर 109.96 रुपए और डीजल 86.80 ) रुपए से लेकर 94.61 रुपए प्रति लीटर तक है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही संकेत दे चुके हैं कि सरकार प्रदेश में पेट्रोल – डीजल पर वैट घटाने पर विचार कर रही है वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव की ओर से विभाग ने हाल में पेट्रोल डीजल पर वैट , कमी का असर और पड़ोसी राज्यों रेट – वैट के तुलनात्मक आंकड़ों साथ प्रस्ताव शासन को भेजा था यही सोमवार कैबिनेट में चर्चा में आएगा।

नए खरीदी केंद्र खोलने पर हो सकता है फैसला

धान खरीदी पर भी कई फैसले एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने जा रही है । कैबिनेट में धान खरीदी को लेकर भी नए खरीदी केंद्र खोलने , बारदाने की व्यवस्था और राज्यों से आने वाले धान पर निगरानी को लेकर भी चर्चा होगी तस्करी रोकने के लिए भी रणनीति बनाई जा सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

The post कैबिनेट की बैठक शुरू, पेट्रोल-डीजल में वैट टैक्स कम करने समेत इन मुद्दों पर हो रही चर्चा, आ सकता है बड़ा फैसला appeared first on The Rural Press.

https://theruralpress.in/cabinet-meeting-begins-discussions-are-being-held-on-these-issues-including-reducing-vat-tax-in-petrol-and-diesel-big-decision-may-come/