मुंगेली ( अतुल श्रीवास्तव ) । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश को लॉक डाउन किया है। लॉक डाउन के अचानक से लगने के कारण बहुत से ऐसे लोग है जो बाहर दूसरे राज्यो में ही फसे हुए थे जिसमे हमारे छतीसगढ़ के बच्चे भी थे जो राजस्थान के कोटा में फंसे हुए थे । इनमे 28 बच्चे मुंगेली जिला के भी थे। जो कल रात्रि 10 बजे मूंगेली पहुँचे।
कल शाम रायपुर से 8 दिन के क्वारंटिन के बाद ये सभी बच्चों को सुरक्षित मुंगेली लाया गया ।मुख्यमंत्री भूपेश बधेल की पहल पर राजस्थान के कोटा में लाॅकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ के फंसे छात्र-छात्राओं की एक सप्ताह पूर्व वापसी हुई थी । कोटा से बच्चे एक सप्ताह पूर्व छत्तीसगढ़ शासन के विशेष प्रयासों और बसों से रायपुर और विभिन्न जिलों में पहुंचे थे और यहां क्वारेन्टाइन में थे। छत्तीसगढ़ पहुंचने पर इनकी स्वास्थ्य जांच और करोना टेस्ट किया गया है । ये बच्चे अभी स्वस्थ हैं। 14 दिनों की कुल क्वेरेंटाइन अवधि में अब वे अपने घरों में रहेगे तथा सोशल डिस्टेशिग सहित अन्य निर्देशों का पालन करेंगे।स्वास्थ्य जांच में कोटा में पढ़ने वाले छत्तीसगढ़ के सभी बच्चे निगेटिव पाये गयें हैं । इसलिये भारत सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक इन बच्चों को होम क्वारंटीन की अनुमति मिल गई है । बताया जा रहा है कि बच्चों को होम क्वारंटीन में रखने के लिये गाइडलाइन तैयार किया गया है और इस गाइडलाइन के तहत सभी बच्चों को घर भेजा ।
The post कोटा – राजस्थान से लाए गए बच्चे मुंगेली पहुंचे….. अब अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का करेंगे पालन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.