नईदिल्ली 6 मई 2020. कोरोना महामारी की वजह से अनिश्चितकाल के लिए टाल दिए गए IPL के मुकाबले अगर अपनी तय तारीख 29 मार्च से शुरू होते तो फिलहाल टूर्नामेंट अपनी चार टॉप टीम तलाश रहा होता।
स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में आंद्रे रसेल ने कहा कि अगर सबकुछ ठीक होता तो इस वक्त वह भारत में अच्छे माहौल का आनंद उठा रहे होते। आईपीएल में खेलकर मेरे रौंगटे खड़े हो जाते हैं। मुझे सीपीएल में भी ऐसा होता है, लेकिन जब बात खास तौर पर ईडन गार्डंस पर खेलने की हो, तो दर्शकों के माहौल का कोई जवाब नहीं।’
रसेल ने कहा कि, ‘जब मैं एक बात स्वीकार करना चाहूंगा कि इन परिस्थितियों में कोई नहीं आना चाहता था। यह बीमारी पूरी दुनिया पर असर डाल रही है। इसका असर मुझ पर भी हो रहा है। मैं इस वजह से वह काम नहीं कर पा रहा हूं, यानी मैं बड़े-बड़े छक्के नहीं लगा पा रहा। फिलहाल हमें जितना हो सके सुरक्षित रहने की जरूरत है।’
The post कोरोना का असर पड़ रहा आंद्रे रसेल पर, कहा- नहीं लगा पा रहा लंबे-लंबे छक्के appeared first on NPG | A Complete News Website.