रांची। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को दूसरा टी 20 मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बना ली है। इस मैच के दौरान महान बैट्समैन सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कोहली और शास्त्री पर टिप्प्णी की. सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के लिए हर्षल पटेल ने डेब्यू किया और उन्हें डेब्यू कैप पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगारकर ने दी। गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा कि पूर्व क्रिकेटरों से डेब्यू क्रिकेटरों को कैप दिलवाने की परंपरा पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले ने शुरू की थी, लेकिन शास्त्री और कोहली ने इसे आगे नहीं बढ़ाया। अब राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है। इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से दो खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं। पहले मैच में वेंकटेश अय्यर ने डेब्यू किया था, जबकि दूसरे में हर्षल ने।