Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
गतिरोध समाप्त होते ही हड़ताल अवधि की अवकाश स्वीकृति व वेतन आहरण कराएगा फेडरेशन

रायगढ़-अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ के कर्मचारी अधिकारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन आज दसवें दिन भी पूरी उर्जा एकता व जोश के साथ जारी रहा। फेडरेशन रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव के हवाले से फेडरेशन के जिला प्रवक्ता आशीष रंगारी ने बताया कि” हमारा अनिश्चितकालीन आंदोलन निर्णायक दौर पर है, इसकी वजह है हम कर्मचारियों अधिकारियों की अखंडित एकता व संघर्ष,जिससे सरकार घबराई हुई है। दबाव किस पर है यह साफ नजर आ रहा है। कर्मचारियों की एकता को खंडित करने की मंशा से शासन एक ओर फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर रही है तो दूसरी ओर कर्मचारी एकता को खंडित करने के उद्देश्य से ही तरह-तरह के आदेश जारी कर दमनकारी नीति अपना रही है। फेडरेशन रायगढ़ के संयोजक कलीमुल्लाह ने आंदोलनरत जिले के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों से अपील करते हुए कहा है कि,”हम अन्याय के खिलाफ खड़े हैं। अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।

कर्मचारियों की एकता को खंडित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लगातार जारी किए जा रहे किसी भी आदेशों के न तो दबाव में आए और ना ही “कार्यालय में लौटने पर आपका वेतन स्वीकृत किया जाएगा” जैसे सरकारी आदेश के झांसे या प्रलोभन में आएं। जब तक प्रांतीय निकाय व शासन के बीच गतिरोध खत्म नही होता, जब तक फेडरेशन व शासन के बीच संभावित आगामी वार्ता के बाद एक सम्मानजनक समाधान नही निकल जाता,जब तक प्रांतीय निकाय के निर्णय पर हड़ताल खत्म करने का आधिकारिक निर्देश जारी नही किया जाता,और जब तक जिला फेडरेशन रायगढ़ के मंच से इसकी आधिकारिक घोषणा नही की जाती,तब तक कोई भी कर्मचारी अपना धरना पंडाल ना छोड़े। अपनी मांगों के समर्थन में व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ हमारा आंदोलन व संघर्ष लगातार जारी रहेगा।हड़ताल अवधि के अवकाश स्वीकृति व वेतन आहरण के बारे में कर्मचारी बिल्कुल भी चिंतित ना हो। जब भी आंदोलन समाप्त होगा, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन आंदोलनरत सभी कर्मचारियों अधिकारियों को आश्वस्त करता है कि,हड़ताल अवधि की अवकाश स्वीकृति व वेतन आहरण फेडरेशन कराएगा।

धरना पंडाल पर दी मंगलेश्वर पंडा जी को अधिवार्षिकी पर विदाई व सम्मान
न्यायिक कर्मचारी संघ के जुझारू साथी मंगलेश्वर पंडा की अधिवार्षिकी पूर्ण होने पर आज फेडरेशन रायगढ़ द्वारा धरना पंडाल पर उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनका सम्मान किया गया।उनकी विदाई पर फेडरेशन रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह ने कहा कि,”मंगलेश्वर पंडा जी एक ऐसी शख्सियत है जिन्होंने अपने व्यक्तिगत हित से परे संगठन हित को प्राथमिकता दी है, और 22 तारीख से लगातार हड़ताल में सक्रिय भागीदारी निभाकर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद किया है। हम ऐसे संघ निष्ट कर्मचारी को क्रांतिकारी सलाम पेश करते हुए अभिनंदन करते हैं”। उक्ताशय की जानकारी फेडरेशन रायगढ़ के जिला प्रवक्ता आशीष रंगारी ने दी

The post गतिरोध समाप्त होते ही हड़ताल अवधि की अवकाश स्वीकृति व वेतन आहरण कराएगा फेडरेशन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/federation-will-get-leave-acceptance-and-salary-withdrawal-of-strike-period/