Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
गर्मी में पानी की समस्या से राहत दिलाने 5 जगहों पर मोटर पंप किया गया चालू

बिलासपुर. गर्मी के दिनों में लोगों को पानी की भारी समस्या रहती थी। जिससे राहत पहुंचाने के लिए 5 जगहों पर नए बोर किया गया है। आज एक मई मजदूर दिवस के अवसर पर पानी की किल्लत से राहत पहुंचाने का काम किया गया। पांचों जगहों पर विगत 15 साल से पानी की समस्या रहती थी। इस दौरान महापौर रामशरण यादव, एमआईसी सदस्य व वार्ड पाषर्दाें के साथ मौके का निरीक्षण किया गया इसी तरह देवरीखुर्द स्थित बूटापारा 2 बोर का खनन किया गया। जिसकों एक मई मजदूर दिवस के अवसर पर चालू किया गया है। इस पंप के चालू होने से देवरीखुर्द के लगभग 500 मकानों तक पानी की सप्लाई होगी। देवरीखुर्द काॅलोनी में पिछले 32 साल से पानी की भारी समस्या रहती थी। काॅलोनी क्षेत्र में 450 फीट नीचे जमीन में पानी नहीं है। इसके कारण हर वर्ष गर्मी शुरू होते ही यहां पानी की भारी किल्लत होती थी। इन 2 बोर के चालू होने से काॅलोनी वासियों को पानी के लिए जूझना नहीं पड़ेगा। वहीं एक बोर वार्ड नंबर 46 के नयापारा में किया गया। यहां भी पिछले 12 साल से पानी की समस्या रहती थी। जो अब नहीं रहेगी। इसके अलावा नेहरू नगर और कस्तूरबा नगर में एक-एक बोर शुरू कराया गया। इन क्षेत्रों में अब पानी की समस्या नहीं रहेगी। मेयर रामशरण यादव के निरीक्षण के दौरान सभापति शेख नजीरूद्दीन, एमआइसी सदस्य व पार्षद सर्वश्री राजेश शुक्ला, अजय यादव, सीतराम जायसवाल, भरत कश्यप, परदेशी राज, पुष्पेन्द्र साहू, श्याम पटेल, मनीष गढ़ेवाल, सुरेश टंडन, अब्दुल, नम्रता भास्कर यादव, भरत कश्यप, लक्की यादव, बब्बी भंडारी, जयपाल मुदलियार समेत अन्य मौजूद रहे।

रिक्शा चालकों को खाद्य सामाग्री का किया गया वितरण

महापौर रामशरण यादव ने मजदूर दिवस के अवसर पर 60 रिक्शा चालकों को खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया। जिसमें चांवल, दाल, आटा, तेल, नमक व मसाला समेत अन्य सामानों का पैकेट बनाकर लोगों को वितरण किया गया। इसके बाद मसांनगंज के वृद्धा आश्रम में 60 बुजुर्गों को चादर व खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया।*

कुष्ट रोगी आश्रम में अनाज का किया गया वितरण

चुचुहियापारा स्थित मरीमाई मंदिर व आश्रम में 30 लोगों को अनाज वितरण किया गया। इसके बाद मंगला स्थित मदर टेरेसा में 120 लोगों को भोजन कराया गया।

The post गर्मी में पानी की समस्या से राहत दिलाने 5 जगहों पर मोटर पंप किया गया चालू appeared first on Chhattisgarh Times News.

https://chhattisgarhtimes.in/cg/relieve-water-problem-in-summer-motor-pumped-on-at-5-places/