रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में किराए के एक मकान के बाथरूम में हिडन कैमरा मिला है। यहां 8-10 युवतियां रहती हैं। मकान में केवल एक ही कॉमन बाथरूम है, जिसका उपयोग सारी युवतियां करती थीं। यह कैमरा मकान मालिक के दामाद युगल किशोर कश्यप ने ही लगाया था। बाथरूम में लगे इस कैमरे में युवतियों के कई अश्लील वीडियो बने। युवतियों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कांकेर शहर के जवाहर वार्ड में स्थित मकान में युगल किशोर कश्यप ने बाथरूम में साबुन रखने वाले रैक के नीचे हिडन कैमरा मिला है। मकान में रहने वाली एक युवती जब नहाने के लिए गई तो उसने इस कैमरे को देखा और सभी युवतियों और मकान मालिक को दी। अब मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कैमरे में 32 जीबी का मेमोरी कार्ड भी लगा हुआ है।