राजस्थान में गहलोत कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल में जल्द विस्तार होना है. इसी केचलते गहलोत के आवास पर बैठक हुई थी. इसके बाद सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. कल दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जाएंगे और वहां से सब कुछ तय होगा
राजस्थान में शनिवार को बड़ा उलटफेर हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया. दरअसल, राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह हो चुकी है. ऐसे में राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. बताया जा रहा है कि नए मंत्री रविवार शाम शपथ ले सकते हैं. हालांकि, पहले कहा जा रहा था कि कुछ ही मंत्री इस्तीफा देंगे और दोनों खेमों के नेताओं को नए मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. लेकिन अब सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है.