महासमुंद. महासमुंद वन परिक्षेत्र के महानदी के किनारे होते हुए 23 हाथियों का दल आज बम्हनी पहुँचा हुआ है. हाथियों का झुंड अभी ग्राम बम्हनी एवं एवं नांदगांव के बीच महानदी के तट सीताफल कछार पर मौजूद हैं. बता दें पहली बार हाथियों ने अपना रास्ता बदला है.
इधर हाथियों के आने की सूचना के बाद वन अमला के साथ प्रशासन ग्राम बम्हनी पहुंचा हुआ है. 23 हाथियों का लोकेशन और मूवमेंट पर ड्रोन कैमरे से नज़र रखी जा रही है.
वन विभाग ने ग्राम बम्हनी, लाफिनकला, चिंगरौद, लाफिन खुर्द के साथ आसपास के गांवों के ग्रामीणो को अलर्ट कर दिया है.
The post ग्रामीण इलाक़े में पहुंचा 23 हाथियों का दल…वन विभाग के साथ प्रशासनिक टीम मौक़े पर.. ड्रोन से रखी जा रही नज़र… कई गांव में अलर्ट appeared first on FatafatNews.Com.