रायपुर।एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेलवे के एक घूसखोर अफसर को तीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन ब्यूरो के मुताबिक आवेदक नीरज कुमार ठाकुर पिता इंद्र बहादुर सिंह ने 6 अप्रैल को एक लिखित शिकायत की थी कि संदीप राय बिलासपुर निवासी ने रेलवे कॉलोनी सफाई का कार्य टेंडर पर लिया है। संदीप राय फर्म श्री साईं छाया वेयरहाउस बिलासपुर का प्रोपराइटर है।जिसके कार्य करने के लिए आवेदक को अधिकार पत्र और मुख्तयार दिया गया है।सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिये यहाँ क्लिक कीजिये और रहे देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरों से अपडेट
आवेदक ने माह जुलाई से दिसंबर तक के कार्य का बिल 15,96,000 जमा किया है। माह जनवरी से मार्च तक के कार्य भुगतान के लिए मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शुभाशीष सरकार पिता स्वर्गीय गोपाल चंद्र सरकार 8% के हिसाब से रिश्वत की मांग कर रहा है।
The post घूस लेते रेल्वे का अफसर गिरफ्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.