रायपुर. प्रदेश के निवासियों के छत्तीसगढ़ वापसी के लिये छत्तीसगढ़ सरकार ने अब तक कुल 11 स्पेशल ट्रेनों चलाने की योजना बनाई है. राज्य सरकार ने कहा कि इसके साथ ही चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. ट्रेनों में आने के लिए इन लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी लिंक में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा.
सरकार ने 11 ट्रेनों को चरणबद्ध किया है. उनमें पठानकोट पंजाब से चांपा, साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर के लिए दो ट्रेन. विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर, लखनऊ उत्तरप्रदेश से रायपुर के लिए तीन ट्रेन. और लखनऊ से भाटापारा के लिए दो ट्रेन. साथ ही मुजफ्फरपुर बिहार से रायपुर और दिल्ली से बिलासपुर के लिए ट्रेनों को सम्भावित किया गया है.
The post छत्तीसगढ़ वापसी के लिए सरकार ने 11 स्पेशल ट्रेन चलाने की बनाई योजना.. देश के अधिकांश जगहों के रूट शामिल.. appeared first on FatafatNews.Com.