टीआरपी न्यूज। देश में कोरोना के संकट की घड़ी में पुलिस, डॉक्टर समेत अन्य कर्मी मोर्चा ले रहे हैं, ऐसे समय में इटावा की चौकी में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के पसंदीदा तेरी आंख्या का यो काजल…गीत पर डांस का मजा लेते दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एक युवक सपना चौधरी के गाने पर जमकर डांस कर रहा है और दारोगा विश्वनाथ मिश्र उसका उत्साह बढ़ाते हुए मजे कर रहे हैं। चार-पांच दिन पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने भर्त्सना शुरू कर दी। लोगों ने कहा कोरोना संकट की घड़ी में एक ओर पूरा पुलिस महकमा दिन रात ड्यूटी कर रहा है और चौकी इंचार्ज डांस करा रहे हैं। बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया था और उसके बाद उससे चौकी में डांस कराया गया।
वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी आकाश तोमर ने मामला संज्ञान में लिया। प्रकरण की जांच कराने के बाद दोषी दारोगा विश्वनाथ मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया है।
लौकडाउन में सपना चौधरी परफॉर्म नहीं कर रही हैं।ऐसे में उनके फैन इटावा के कुछ पुलिस वालों ने उनका क्या विकल्प ढूंढा।देखिए। pic.twitter.com/8Fxu2UZ1MS
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) May 3, 2020
The post जब लॉकडाउन में बाहर घूमते पकड़ी गई ये सपना चौधरी, थाने हुआ डांस, दारोगा बाबू लाइन अटैच , देखें वीडियो appeared first on TRP – The Rural Press.