रायपुर, 08 मई 2020/ राज्य सरकार द्वारा कांकेर नगर के नगर आवर्धन जल प्रदय योजना के लिए 32 करोड़ 55 हजार रूपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया गया है। इस जल प्रदाय योजना के पूर्ण होने से अब नगर के लोगों को पेयजल समस्या से मुक्ति मिलेगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय नया रायपुर द्वारा प्रमुख अभियता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया है कि योजना का कार्य स्वीकृत राशि एवं निर्धारित समयावधि में पूरा करें। निर्माण कार्य की लागत में मित व्ययता और उच्चगुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए है
The post जल प्रदाय योजना के लिए 32 करोड़ रूपए स्वीकृत appeared first on Media Passion Chhattisgarh Hindi News.